पृष्ठ

शनिवार, 20 सितंबर 2014

दिल्ली मिलेनियम पार्क(बौद्ध स्तूप)Buddhists tample

मैं ओर मेरे एक मित्र पिछले महिने हुमायूं का मकबरा देखने के लिए गए थे,वहा से लोटते वक्त हम दिल्ली सराय काले खां के नजदीक बने एक पार्क पहुचें,इस पार्क में एक कोने पर बने बौद्ध धर्म की स्मारक दर्शको को अपनी तरफ आक्रर्षित करती है,वो भी इसलिए की यह स्मारक सम्राठ अशोक द्वारा बनाई गई सॉची (मध्य प्रदेश) के स्तूप से मिलती जूलती  है.यहा पर श्री गौतम बुद्ध की कई मूर्ति विभिन्न मुद्राओ में स्थापित है.गौतम बुद्ध जिन्होने शान्ति का उपदेश दिया.
यहा पर एक दरवाजा बना था जिसपर मूर्तिया बनी थी.इस दरवाजे को पार कर हम एक छोटे से घास के मैदान में पहुचे.इस छोटे से मैदान के बीचो- बीच बना है एक बौद्ध स्मारक,जहा पर गौतम बुद्ध की अनेक मुद्राओ में मूर्तियां लगी है.यह देखकर हम दोनो बाहर आ गए ओर अपने घर की तरफ चल पडे....

अब कुछ चित्र देखे:-

मिलेनियम पार्क स्थित बुद्धा स्तूप
मिलेनियम पार्क स्थित बुद्धा स्तूप
बुद्धा स्तूप से दिखता हुमायूं का मकबरा