पृष्ठ

शनिवार, 1 मार्च 2014

जन्तर मन्तर पर एक शाम

दिल्ली स्तिथ जंतर मंतर को  सूर्य घडी भी कहते है। यह पुराने समय में समय बताने व सूर्य की वर्तमान स्तिथि बताने के कार्य में काम आती थी। ये ग्रहों की की स्तिथि को भी मापता था।  इसका निर्माण सवाई जय सिंह द्वितीय ने  कराया था। उन्होंने ऐसी कई इमारत अलग अलग शहरों में बनवाई। फिलहाल यह अब बंद है।  यह दिल्ली मे क्नॉट पैलेस मे आता है, इसके सबसे निकट राजीव चोक मेट्रो स्टेशन है. यह ऐतिहासिक जगह है। लकिन  आजकल समस्त भारत के लोग यहाँ पर विरोध प्रदर्शन करने  आते है ओर अपनी मांगे केन्द्र सरकार के सामने रखते है वे धरना या अनशन करते है अपनी मांगो के लिए. हम भी चले देखने के लिए देखा धरने वाले तो हजारो की तादात मे बैठे है कोई पानी की समस्यां तो किसी की कुछ,थोडी देर देखा ओर घर की तरफ लोट चला, ओर मन मे सोचा की क्या इन लोगो की मांगे पूरी होगी? पता नही. 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको मेरे ब्लॉग की पोस्ट कैसी लगी, आप अपने विचार जरूर बताए। जिससे मैं अपने ब्लॉग पर उन विचारों के अनुसार परिवर्तन ला संकू।